DIET Pratapgarh

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अतरसंड, प्रतापगढ़

WELCOME TO District Institute of Education & Training (DIET) - Atarsand, Pratapgarh

Message

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुरुप अध्यापक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु केन्द्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना तीन चरणों में की गयी । जनपद स्तरीय प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन हेतु डायट, सर्वोच्च संस्था है, जो SCERT, लखनऊ की नोडल इकाई के रूप में क्रियाशील है । प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता संवर्धन के जिस उद्देश्य से डायट की स्थापना हुई थी, यह संस्थान उस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रगतिशील है । वर्तमान में डायट द्वारा निम्न कार्यक्रम संचालित होते हैं |
1) सेवापूर्व प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण(D.El.Ed )
2) सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण
3) परिषदीय विद्यालयों का अनुश्रवण व अनुसमर्थन |
4) नवाचार मार्गदर्शन
5) क्रियात्मक शोध कार्य ।
6) महत्वपूर्ण शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार में योगदान ।

Photo Gallery

Important Website

© All rights reserved | Designed & Developed by Verto India